फिर दारू: मधेपुरा में चार पियक्कड़ फिर धराये, उत्पाद विभाग का कसा शिकंजा

मधेपुरा में शराबखोरी ने फिर से अंगड़ाई ली तो शराब माफियाओं ने नशे की लत के शिकारों को घर बैठे सुरा उपलब्ध कराना शुरू किया.
पर उत्पाद विभाग और पुलिस का शिकंजा उन्हें कारागार तक ले जाने में कारगर साबित हो रही है.
    लगातार पियक्कड़ों के पकड़ाने के क्रम में आज भी मुरलीगंज थानाक्षेत्र के जोरगामा में शराब के सेवन के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. बताते हैं कि उत्पाद विभाग की छापेमारी में संध्या करीब साढ़े चार बजे उत्पाद विभाग के सब इन्स्पेक्टर राजेन्द्र प्रसाद तथा ज्योति कुंदन टीम के साथ घूम-घूमकर शराबियों को पकड़ने के लिए वाहन चेकिंग कर रहे थे कि एक मोटरसायकिल पर सवार दो लोग तथा एक अन्य ऑटो पर बैठे दो लोगों की शक के आधार पर जब मशीन से जांच की गई तो जांच में वे शराब पिए हुए पाए गए. अधिकारियों ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया.
    गिरफ्तार गणेश ऋषिदेव (बिशनपुर बाजार), लालो कुमार (सोनवर्षा), ब्रजेश कुमार (साहुगढ़) तथा विनोद कुमार (जोरगामा) को जेल भेजे जाने की तैयारी की जा रही है.
फिर दारू: मधेपुरा में चार पियक्कड़ फिर धराये, उत्पाद विभाग का कसा शिकंजा फिर दारू: मधेपुरा में चार पियक्कड़ फिर धराये, उत्पाद विभाग का कसा शिकंजा Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on March 05, 2017 Rating: 5
Powered by Blogger.