मधेपुरा जिले में बोल बम सेवा समिति पुरैनी के सौजन्य से उदाकिशुनगंज चौसा मुख्य सड़क पर जय मां दुर्गे फ्यूल सेंटर के समीप बटेश्वर स्थान भागलपुर से सिंहेश्वर धाम की ओर पांव पैदल व वाहन से जा रहे कांवरिया बम की सेवा की गई.
कांवरिया बम की सेवा करने हेतू फल शुद्ध जल दवाई और भव्य सजावट के साथ रौशनी की व्यवस्था और कांवरियो के आराम करने हेतु कुर्सी आदि व्यवस्था की गयी ।
मौके पर बोल बम सेवा समिति के विलाश शर्मा, नारायण चौधरी, आलोक राज, गौरव राय, सरपंच उमेश सहनी, जिला परिषद् प्रतिनिधि मनोज यादव, पंकज पोद्दार, अमर सुलतानिया, मनोज केडिया, संतोष मेहता, रंजन यादव, मंटू सहनी आदि शामिल थे ।
भागलपुर से सिंहेश्वर धाम जाने वाले कांवरिया बम की पुरैनी में सेवा
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
February 25, 2017
Rating: