मधेपुरा जिले के पुरैनी प्रखंड के गणेशपुर पंचायत अन्तर्गत गणेशपुर दियारा गांव में हिन्दू मुस्लिम एकता की मिशाल रामधूनी कार्यक्रम मे देखने को मिला।
मुस्लिम बाहुल्य उक्त गांव के बाबा महंथ स्थान गणेशपुर दियारा मे 48 घंटे का रामधूनी कार्यक्रम ग्रामीणो द्वारा आयोजित की गयी जिसमे प्रमुख सविता कुमारी, पंचायत के मुखिया मो वाजिद, जदयू प्रखंड अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार, रमण झा, सरपंच पप्पू मिस्त्री पवन गोस्वामी सहित कई अन्य सीताराम-सीताराम का जयकारा करते हुए चक्कर लगा रहे थे । वहीं स्थानीय महर्षि मेही रासलीला मंडली के द्वारा एक दिवसीय रासलीला कार्यक्रम का भी आयोजन किया गय.
मधेपुरा: सीताराम के नाम से गुंजायमान हुआ गांव, रामधुनी मे शामिल हुए दोनों समुदाय
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
February 06, 2017
Rating: