मधेपुरा: दिव्यांगों को मिलेगा कृत्रिम उपकरण, शिविर लगाकर किया परीक्षण

भारत सरकार के एडिप योजना  (विशेष ) के अन्तर्गत दिव्यांगो को सहायक उपकरणो के परिक्षण हेतु भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम के द्वारा पुरैनी प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित किसान भवन मे एक शिविर का आयोजन किया गया.

  मधेपुरा के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के सौजन्य से सोमवार को शिविर का आयोजन कर दिव्यांगो का पंजीकरण कर परिक्षण किया गया. इस शिविर मे प्रखंड क्षेत्र से आए दर्जनो दिव्यांग का परिक्षण किया गया. शिविर में प्रखंड के कई जनप्रतिनिधि व मुखिया सहित कई वार्ड सदस्य उपस्थित थे. शिविर में मौजूद विभागीय अधिकारी सुब्रत कुमार लिंका ने बताया कि परीक्षणोपरांत दिव्यांगो के बीच शिविर के माध्यम से आवश्यक उपकरण दिये जाऐंगे.
     वहीँ इस मौके पर सुशील कुमार, आर डी सिंह, आडियोलाजिस्ट अनूप कुमार सिंह, अभिषेक शर्मा के अलावे जाप प्रखंड अध्यक्ष मो. सहादत, मुखिया मो. वाजिद राजेश रौशन, गौरव राय, सरपंच उमेश सहनी हिमांशु कुमार, अख्तर आलम सहित दर्जनो अन्य उपस्थित थे.   
मधेपुरा: दिव्यांगों को मिलेगा कृत्रिम उपकरण, शिविर लगाकर किया परीक्षण मधेपुरा: दिव्यांगों को मिलेगा कृत्रिम उपकरण, शिविर लगाकर किया परीक्षण Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on February 21, 2017 Rating: 5
Powered by Blogger.