प्रतिभा शायद ही परिस्थिति का मुहताज होती है. ये मधेपुरा है और यहाँ की एक बड़ी खाशियत है कि यहाँ विषम परिस्थितियों में भी कई प्रतिभाशाली बच्चे निखर कर सामने आ जाते हैं.
16 जनवरी 2017 को दिन के 2:00 बजे बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के 99वें दीक्षांत समारोह में मुरलीगंज नगर पंचायत के वार्ड नंबर 8 निवासी रामानंद लालदास की पुत्री नेहा कुमारी को बनारस हिंदू विश्वविद्यालय कुलपति डा. गिरीश चंद्र त्रिपाठी द्वारा अंग्रेजी में स्नातक प्रथम श्रेणी प्रथम से उत्तीर्ण करने पर दीक्षांत समारोह में स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया. इस मौके पर डॉ पी एन राव [भारत रत्न से सम्मानित] मौजूद थे.
माता पिता के सपनों को सच कर दिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ी नेहा ने: पिता रामानंद लाल दास पेशे से एक वकील हैं, जो 1987 से मधेपुरा व्यवहार न्यायालय में वकालत कर रहे हैं जबकि माता पूनम वर्मा भी उच्च


पिता रामानंद लाल दास मधेपुरा टाइम्स को बताते हैं कि उन्हें अपनी पुत्री पर हमेशा से नाज था. इस सम्मान के साथ शहर और जिले के साथ-साथ उसने अपने माता पिता का भी नाम रोशन किया. नेहा ने बताया कि उसे आगे चलकर नेट उत्तीर्ण कर शिक्षा जगत में जाना है. उसने बताया कि सम्मान को प्राप्त करने में हमारे विभागाध्यक्ष डॉ माया कुन्दन पाण्डेय, डॉ नारंजना श्रीवास्तव का भरपूर सहयोग और प्रोत्साहन और दिशा निर्देशन पर हम इस मुकाम तक पहुँचने में सफल हो सके हैं.
मधेपुरा टाइम्स के माध्यम से नेहा युवाओं को सन्देश देती है कि "आज युवाओं के पास संसाधन रहते हुए भी वे भटकाव में है जिससे उन्हें बचना चाहिए. अपने लक्ष्य को पाने के लिए एकाग्रचित होकर सतत प्रयास करना चाहिए. प्रतिभाओं को परिचय की आवश्यकता नहीं होती, बस उन्हें मार्गदर्शन मिले. खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में असंख्य प्रतिभाओं छिपी होती हैं, बस जरूरत होती है उन्हें एक अच्छे निर्देशन की, जिसका अभाव रहता है जिसके कारण वे कहीं-न-कहीं कुंठित हो जाते हैं।"
गौरव हैं बेटियां: मधेपुरा की बेटी ने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में रचा इतिहास
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
February 17, 2017
Rating:
