मधेपुरा जिले के पुरैनी प्रखंड के कुरसंडी पंचायत अन्तर्गत बलिया गांव मे सन् 1978 से प्रति वर्ष बसंत पंचमी के अवसर पर आयोजित कृषि यांत्रिकरण सह उपादान मेला का बिहार सरकार के पंचायती राज मंत्री द्वारा गुरुवार को शुभारंभ किया गया.वहीँ मधेपुरा के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के सौजन्य से बिहार के लोकप्रिय मशहूर गायक
सह अभिनेता सुनील छैला बिहारी ने शनिवार-रविवार की रात बलिया मे अपने गाने पर उपस्थित भीड़ को झुमने पर मजबूर कर दिया. सुनील छैला बिहारी ने ‘तनी खोल दी कवरिया ए बाबा जलबा ढाड़ देहे दी’ गीत के साथ भक्तिमय माहौल पैदा कर दिया. कार्यक्रम की शुरुआत में ‘हमरा करम म जोरू न छय ....’ गीत पर जमकर भीड़ झूमी और ‘बुढवा के देलकय धक्का मार साईकिल से छौरी’ व धन्य ‘धन्य भारत माँ के सपूत जवान हो.....’ सहित कई लोकप्रिय गीत की प्रस्तुति रात भर लोगों को झुमाते रहे.कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन फीता काटकर जाप नेता सह पूर्व प्रमुख जयप्रकाश सिंह ने किया. इस दौरान उपस्थित भीड़ के मद्देनजर प्रशासन द्वारा भी पुख्ता इंतजाम किए गए थे ।
मौके पर ग्रामीण सह साहिल स्टडी सेंटर पटना के संचालक मिथिलेश सिंह, पूर्व मुखिया चंदेश्वरी राम, जवाहर यादव, जाप युवाध्यक्ष गौरव राय, रामचन्द्र पंडित, हिमांशु कुमार, राजनंदन कुमार, परियंकेश कुमार, संतोष कुमार, राजाराम मेहता आदि उपस्थित थे.
मधेपुरा: सुनील छैला बिहारी के गीत पर जमकर झूमे लोग
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
February 05, 2017
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
February 05, 2017
Rating:

