
जानकारी के अनुसार फुलकाहा का रहने वाला एक व्यक्ति 4 किलो वाला सिलेंडर भरा कर घर जाने के दौरान विद्यार्थी पुस्तक भंडार में रूक सामान खरीदने लगा । समान खरीदने के ही दौरान एक जोरदार घमाके के साथ सिलेंडर ब्लास्ट हुआ और चारो ओर गैस ही गैस भर गया. सिलेंडर का एक टुकडा ऊपर उठा और फिर नहीं मिला जबकि दूसरा टुकड़ा वहीँ साईकिल के कैरियर पर बोरा में फंसा रहा ।
आसपास के लोगों का कहना था कि बाबा भोलेनाथ की कृपा है कि आसपास कई होटल होने के बावजूद सब के चूल्हे बंद थे, नहीं तो एक बड़ा हादसा हो सकता था ।
भीड़ वाले इलाके में गैस सिलेंडर फटा, चारों तरफ धुंआ पर कोई हताहत नहीं
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
February 22, 2017
Rating:
