मधेपुरा
में समाहरणालय परिसर में डॉक्टर भीम राव अंबेडकर स्मारक के निकट भारतीय कम्यूनिस्ट
पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने कैंडल जलाकर लिया भारतीय संविधान की रक्षा का
संकल्प.
गणतंत्र
दिवस के पूर्व संध्या में आयोजित ‘संविधान बचाओ
देश बचाओ’ कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे भाकपा राज्य कार्यकारणी के सदस्य
प्रमोद प्रभाकर ने कहा कि बाबा साहेब की रहनुमाई में जो संविधान बना, उसकी
प्रस्तावना में भारत को लोकतांत्रिक धर्मनिरपेक्ष समाजवादी गणराज्य के रूप में पेश
किया गया है. पर उस दिशा में बढ़ने की बजाय
केंद्र की मोदी सरकार अलोकतांत्रिक एवं फासिस्ट तरीके अख्तियार कर रही है.
उन्होंने कहा कि हाल में देश की एकता, अखंडता, धर्मनिरपेक्षता, स्वतंत्र आत्मनिर्भरता,
सामाजिक न्याय, सामाजिक सद्भाव एवं समवेशी वृद्धि पर खतरा पैदा हो गया है. उन्होंने
कहा कि ‘वतन की आबरू खतरे में है, होशियार हो जाओ, हमारे इम्तिहान का वक्त
है तैयार हो जाओ’ ‘संविधान बचाओ देश बचाओ’.
इस
अवसर पर मौजूद भाकपा जिलामंत्री विद्याधर मुखिया, भाकपा के वरीय नेता एवं बीएनएमयू
के पूर्व कुलसचिव प्रोफेसर सचिंद्र महतो, नौजवान संघ उपाध्यक्ष शम्भू क्रान्ति,
वसीम उद्दीन, संतोष कुमार, सौरभ कुमार, दिलीप कुमार देवराज, देव असलम, शमीम आलम,
बिजली सिंह, झंडू कुमार, अविनाश अनुराग आदि मौजूद थे.
‘‘वतन की आबरू खतरे में है, होशियार हो जाओ’: भाकपा ने लिया संविधान रक्षा का संकल्प
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
January 25, 2017
Rating: