सार्वजनिक सरस्वती पूजा के लिए लेना होगा लायसेंस: एसपी ने की बैठक

आगामी 01 फरवरी को होने वाली सरस्वती पूजा को लेकर विधि व्यवस्था पर मधेपुरा एसपी ने आज एक महत्वपूर्ण बैठक की, जिसमें सार्वजनिक पूजा के लिए लायसेंस लेने की अनिवार्यता कही गई.

    पुलिस अधीक्षक कार्यालय में मधेपुरा के पुलिस अधीक्षक विकास कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में मधेपुरा जिले भर के सभी थाना प्रभारी उपस्थित हुए. बैठक करते हुए एसपी विकास कुमार ने निर्देश दिया कि अपने-अपने क्षेत्र में सरस्वती पूजा को लेकर पूजा करने वाले को कहें कि पहले वे प्रशासन से लाइसेंस लें. लाइसेंस लेना जरूरी है और लाइसेंस पूजा एवम मूर्ति विसर्जन दोनों का लेना होगा.
     उन्होंने सबों से मूर्ति विसर्जन को लेकर रूट चार्ट बनाने को कहा. इस दौरान शराब पर विशेष ध्यान देने को कहा.  उन्होंने लगातार वाहन चेकिंग करने को भी कहा और सभी जगह पुलिस बल की तैनाती के भी निर्देश दिए. बैठक में एएसपी राजेश कुमार, सभी इंस्पेक्टर तथा सभी थाना प्रभारी मौजूद थे.
सार्वजनिक सरस्वती पूजा के लिए लेना होगा लायसेंस: एसपी ने की बैठक सार्वजनिक सरस्वती पूजा के लिए लेना होगा लायसेंस: एसपी ने की बैठक Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on January 28, 2017 Rating: 5
Powered by Blogger.