‘युवाओं के कंधे पर देश का स्वप्निल भविष्य’: मनाया गया राष्ट्रीय मतदाता दिवस

25 जनवरी राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर विभिन्न जगहों पर जहाँ नये मतदाताओं को दिलाया गया वहीँ मताधिकार के प्रयोग के लिए जिले भर में जागरूकता कार्यक्रम भी चलाया गया.
     जिले भर में रैलियों आदि की मदद से मताधिकार के प्रयोग को आवश्यक बताया गया. सिंहेश्वर में शपथ दिलाते हुए डीसीएलआर रविशंकर शर्मा ने पहली बार मतदान करने के लिए पहचान पत्र का वितरण कर अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया. पहली बार मतदान का अधिकार पाने वाले मतदाताओं को संबोधित करते हुए बीडीओ अजीत कुमार ने कहा आप युवा के कंधे पर देश का स्वप्निल भविष्य है. आज से आप देश के संविधान निर्माता को चुनने मे सक्षम है. इस अवसर पर पहली बार पहचान पत्र लेने पहुंचे युवा मतदाताओं की खुशी देखते ही बनती थी.
     पल्लवी कुमारी ने कहा कि आज से  राष्ट्र निर्माण में हमारी भी भूमिका अहम होगी. नये मतदाता रवि पाठक, माही फातिमा, फैसल अख्तर, रतन कन्हैया, संदीप घोष आदि ने अपना-अपना मतदाता पहचान पत्र शपथ लेते हुए प्राप्त किया.
     मौके पर एमओ नरेश जयसवाल, बीसीओ वरूण कुमार, नाजिर सुनिल मरांडी, कम्प्यूटर दक्ष रूपक कुमार, बीएलओ निशांत कुमार 53, बिनोद कुमार 54, दीलीप कुमार 59, मिंटू कुमार 50, वेदानंद कुमार 8, हरे कृष्णा रजक 68, भंडारपाल शंभू गुप्ता, मो. इरसाद , मो. जाकिर आदि मौजूद थे.
‘युवाओं के कंधे पर देश का स्वप्निल भविष्य’: मनाया गया राष्ट्रीय मतदाता दिवस ‘युवाओं के कंधे पर देश का स्वप्निल भविष्य’: मनाया गया राष्ट्रीय मतदाता दिवस Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on January 25, 2017 Rating: 5
Powered by Blogger.