मधेपुरा
जिला के बिहारीगंज में दिवा गस्ती जांच के दौरान बिहारीगंज पुलिस ने एक घुम्मकड़
शराब विक्रेता को खदेड़ कर पकड़ लिया.
उक्त बावत थानाध्यक्ष वीरेन्द्र प्रसाद ने
बताया कि गश्ती के दौरान बिहारीगंज के बस स्टैंड पर एक व्यक्ति पुलिस की गाड़ी को
देखते ही भागने लगा जिसे अवर निरीक्षक रामधन उॅराव एवं सिपाही विजय यादव, अभय कुमार, दिलीप कुमार यादव ने खदेड़ कर पकड़ा. जब
उसकी तलाशी ली गयी तो उसके पास से पांच पाउच मैकडोनल जो 180 एमएल का था, पाया गया.
पकड़े गए व्यक्ति ने अपना नाम गणेश मंडल पिता हरिकल मंडल और घर मीरगंज पूर्णियां बताया.
मधेपुरा टाइम्स ने जब उससे पूछताछ शुरू की तो
उसने बताया कि वह तो बस एक मोहरा है, उससे शराब की
बिक्री कोई अन्य माफिया लोग करवा रहे हैं. पर बहुत पूछने पर भी गणेश मंडल ने माफियाओं
के नाम का खुलासा नहीं किया.
(रिपोर्ट:
रानी देवी)
‘मैं तो बस एक मोहरा हूँ, माफिया तो कोई और हैं ...’
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
January 11, 2017
Rating: