सुपौल
जिले के त्रिवेणीगंज बीडीओ शैलेश कुमार केसरी को निगरानी की टीम ने बुधवार की शाम गिरफ्तार
करलेने की सूचना है.
बताया गया कि निगरानी की टीम ने उन्हें घूस
की ₹ 25000 रकम लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. बताया यह भी गया कि
पंचायत सचिव बैद्यनाथ राय द्वारा निगरानी में बीडीओ के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई थी. जिसके आलोक
में निगरानी की टीम ने मौका ए वारदात पर बीडीओ को गिरफ्तार किया है.
चर्चा इस बात की भी है कि उनके साथ प्रखंड
कार्यालय के एक कर्मी भी शामिल हैं और निगरानी की टीम गिरफ्तार कर उसे भी साथ ले
गई है. इस कार्रवाई से अनुमंडल मुख्यालय में कई तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है.
हालांकि इस घटना की आधिकारिक पुष्टि अभी तक नहीं की गई है.
सुपौल: घूस की रकम के साथ बीडीओ को निगरानी टीम ने दबोचा
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
January 11, 2017
Rating: