मधेपुरा जिले के पुरैनी प्रखंड अन्तर्गत कुरसंडी पंचायत के बलिया गांव मे बसंत पंचमी के अवसर पर प्रतिवर्ष लगने वाले दो दिवसीय कृषि यांत्रिकरण सह उपादान मेला का उद्घाटन इस बार बिहार सरकार के पंचायतीराज मंत्री कपिलदेव कामत करेंगे।
इस बाबत जानकारी देते हुए प्रखंड कृषि पदाधिकारी अनिल कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि 2 फरवरी को पूर्व प्रमुख जयप्रकाश सिंह की अध्यक्षता मे स्थानीय विधायक सह पूर्व मंत्री नरेंद्र नारायण यादव एवं कृषि विभाग के प्रधान सचिव सुधीर कुमार की उपस्थिति मे पंचायतीराज मंत्री द्वारा मेला का शुभारंभ किया जाएगा । उन्होंने मेला के संदर्भ मे विस्तृत जानकारी देते हुए बताया की मेले मे क्षेत्र के किसानो को अनुदानित दर पर कृषि संयंत्र और फलदार पेड़ पौधे आदि की बिक्री की जाएगी । इसके अलावे किसानो द्वारा उपजाऐ गये उन्नत व विकसित किस्म के फल फूल सब्जी व पेड़ पौधे की प्रदर्शनी लगाकर किसानो को पुरस्कृत किया जाएगा ।
वही मेला कमिटी के सक्रिय सदस्य सह पूर्व प्रमुख जयप्रकाश सिंह व अध्यक्ष राजाराम मेहता ने बताया कि स्थानीय शारदा नाट्य कला परिषद् के तत्वावधान मे भागलपुर के मशहूर म्यूजिक ग्रुप के कलाकारो के द्वारा मनमोहक नृत्य व मधूर संगीत की प्रस्तुति दी जाएगी जबकि 4 फरवरी को बिहार के मशहूर गायक सूनील छैला बिहारी अपने म्यूजिकल ग्रुप के साथ नृत्य व संगीत की प्रस्तुति दी जाएगी।
पंचायती राज मंत्री करेंगे मधेपुरा के बलिया कृषि मेला का उद्घाटन
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
January 31, 2017
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
January 31, 2017
Rating:

