मधेपुरा
जिले के पुरैनी थानाक्षेत्र के औराय गांव की ओर जानेवाली मुख्यमंत्री ग्राम सड़क पर
गणेशपुर बासा के पास एक पत्थर से ऑवरलोडेड ट्रक अनियंत्रित होकर एक मवेशी घर पर ही
पलट गई.
हादसा और बड़ा हो सकता था और कई लोगों की जानें
भी जा सकती थी. हालांकि दुर्घटना में एक गाय जहां ट्रक के अंदर दब कर मर गई वहीँ एक
अन्य गाय घायल हो गई. हालांकि किसी आदमी के चोटिल होने की कोई सूचना नही है. पर ट्रक
की हालत देखकर लोगों के रोंगटे खड़े हो गए. बताया गया कि पास ही कई लोग भी खड़े थे जो
बाल-बाल बचे हैं.
बड़े हादसे से बचे लोग: ऑवरलोडेड ट्रक अनियंत्रित होकर पलटी, एक गाय की मौत
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
January 19, 2017
Rating: