सुपौल। जिला पदाधिकारी के निर्देश पर उत्पाद विभाग की टीम ने गुरुवार की रात जिले के सिमराही बाजार स्थित एक होटल में छापेमारी कर 30 बोतल विदेशी शराब बरामद किया है।
वहीं इस मामले में होटल के मैनेजर, रसोइया समेत शराब का सेवन कर रहे कुल सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
जानकारी के अनुसार उपायुक्त उत्पाद, दरभंगा सह कोसी सह पूर्णिया के पर्यवेक्षण तथा उत्पाद अधीक्षक किशोर साहु के नेतृत्व में गुरुवार की रात सिमराही बाजार स्थित आनंद होटल में छापेमारी की गयी। इस दौरान होटल से 30 बोतल विदेशी शराब बरामद किया गया। वहीं शराब का सेवन कर रहे मो आजाद, पंकज कुमार, लाल बाबू, रंजीत रजक, भीम पासवान, राहुल कुमार सिंह के साथ-साथ होटल के मैनेजर संतोष ठाकुर, रसोइया दिनेश प्रसाद गुप्ता समेत कुल सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उत्पाद अधीक्षक श्री साहु ने बताया कि होटल मालिक मंगनेश सिंह भागने में सफल रहा।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार सभी आरोपियों एवं होटल मालिक समेत आठ लोगों के विरुद्ध बिहार मद्य निषेध और उत्पाद अधिनियम 2016 के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेजने की कार्रवाई की जा रही है। छापेमारी दल में उत्पाद अधीक्षक श्री साहु के अलावा निरीक्षक उत्पाद विजय कुमार, अवर निरीक्षक उत्पाद सिद्धेश्वर प्रसाद सिंह, उत्पाद सिपाही, सैफ बल, होम गार्ड के जवान शामिल थे।
होटल से 30 बोतल विदेशी शराब बरामद, मैनेजर सहित सात गिरफ्तार
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
December 09, 2016
Rating: