मधेपुरा: चेहरे पर गड़ासे से वार कर महिला की हत्या



मधेपुरा जिले के बिहारीगंज थाना के मंजौरा ओपी के रहुवा में हल्दी बाड़ी से एक महिला का शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई.

          प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को लगभग साढे तीन बजे संध्या में लोगों ने उक्त खेत में महिला के शव को देखा जो ढ़का हुआ था. ग्रामीणो के द्वारा पुलिस को सूचना दी तो उक्त शव सकुना देवी पति सरयू मेहता रहुवा का पाया गया. जिसके चेहरे पर गड़ासे से वार किया हुआ था. मामले की जाच में बिहारीगंज पुलिस जुट गयी है.
(रिपोर्ट: रानी देवी)
मधेपुरा: चेहरे पर गड़ासे से वार कर महिला की हत्या मधेपुरा: चेहरे पर गड़ासे से वार कर महिला की हत्या Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on December 26, 2016 Rating: 5
Powered by Blogger.