मधेपुरा
जिले के पुरैनी प्रखंड के कुरसंडी पंचायत के बलिया गांव के महादलित विधवा के एक घर
में दबंगो द्वारा लगाए गए आग से घर सहित 6 बकरी व एक बछड़े की जलकर खाक होने से हुई
मौत के बाद वहां सन्नाटा पसरा था.
घटना
के उपरांत जहां प्रशासनिक स्तर से पीड़ित परिवार की मदद की गयी वही गूँज संस्था के
अनुमंडल पदाधिकारी कमलेश्वरी साह की उपस्थिति मे पंचायत के पूर्व मुखिया
चन्देश्वरी राम के द्वारा गूँज संस्था, दिल्ली द्वारा दिए सामग्री तिरपाल, कम्बल,
सारी, जूता, जैकेट, मसाला, फ्रॉक, बिछावन एवं अन्य सामान पीड़ित को दी गयी.
मौके पर जन अधिकार पार्टी प्रदेश महासचिव
जयप्रकाश सिंह मुखिया रजनीश कुमार, वार्ड सदस्य राजनंदन कुमार, पंकज सिंह,
धीरज कुमार, पिंकेश कुमार, राजेश सादा आदि मौजूद थे.
दबंगों से पीड़ित महादलित परिवार की गूँज संस्था ने की मदद
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
December 17, 2016
Rating:
