मधेपुरा
जिले के गम्हरिया थाना क्षेत्र के जीवछपुर गाँव की एक नाबालिग लड़की को भगाने का
मामला प्रकाश में आया है. लड़की शौच के बहाने घर से निकली थी.
जीवछपुर गाँव के मंटुन ठाकुर ने बताया कि मंगलवार
के सुबह मेरी 15 वर्षीया पुत्री पूजा
कुमारी (काल्पनिक नाम) शौच के लिए गई थी मगर वापस घर लौटने में काफी समय होने पर
परिजनों को संदेह होने पर उसकी खोजबीन शुरू की गई. मगर नहीं मिलने पर पता चला कि
किसी चन्दन कुमार ने मेरी बेटी को भगा लिया है.
पीड़ित पिता ने इस बात की जानकारी गम्हरिया थाना
में आवेदन देकर लड़की की बरामदगी की मांग की है. थाना प्रभारी मुकेश कुमार मुकेश ने
बताया कि आवेदन प्राप्त हो चुका है और जल्द से जल्द लड़की की बरामदगी की जायेगी.
शौच करने गई लड़की हुई गायब, भगाई गई: मामला थाने में
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
December 17, 2016
Rating:
