नोटबंदी तथा बड़े नोट को लेकर जहाँ लोग
परेशान हैं, वहीँ उसी परेशानी को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पूरे भारत
को कैसलेश बनाने की तैयारी में लगे हुए हैं.
आज मधेपुरा जिले के बिहारीगंज के
प्रखंड परिसर जिला कोडिनेटर संजीव कुमार एवं मयंक झा द्वारा उदाकिशुनगंज अनुमंडल
के सभी सीएससी बसुधा केंद्र ऑपरेटर को अपने अपने पंचायत को कैसलेश मुक्त बनाने की
जिम्मेदारी सोंपी गई है.
मयंक झा और संजीव कुमार ने VLE को
जानकारी देते हुए कहा कि कैसलेश कई तरीके हैं जिनमे से मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक
वैलेट से और आधार कार्ड से बिना पॉकेट में मनी रखे आप मार्केटिंग कर सकते है. इसकी
पूरी जानकारी देते हुए इसके लिए ग्रामीण इलाके में लोगो को जागरूक करना है. इस की
जिम्मेदारी आप सभी VLE को दी जाती है.
पंचायत को कैसलेश करने की कवायद: बसुधा केंद्र को सौंपी गई जिम्मेदारी
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
December 15, 2016
Rating:
