मधेपुरा जिले के मुरलीगंज थानांतर्गत रामपुर गांव के वार्ड नंबर 4 में भूमि विवाद को लेकर शुक्रवार को दो पक्षों में हुई मारपीट में गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति की पीएमसीएच में मौत हो गई.
क्या है मामला?: दिनांक 18 11.2016 को मुरलीगंज प्रखंड के रामपुर पंचायत वार्ड नंबर 4 निवासी रामदेव साह ने मुरलीगंज थाना अध्यक्ष के नाम एक आवेदन दिया था, जिसमें आरोप लगाया कि राजन महतो, उमेश महतो, श्री प्रसाद महतो, चंद्र किशोर महतो, रमेश महतो, लालचंद महतो, नुनु लाल महतो, जहनी देवी और प्रमिला देवी ने लाठी डंडे एवं लोहे के रॉड से मेरे पुत्र रमेश कुमार साह को अपने खेत में लार रखने के समय मार-मारकर जख्मी कर कर दिया. उसी क्रम में मेरी पत्नी यशोदा देवी के माथे पर भी चोट लगी. मेरा छोटा पुत्र उमेश महतो जो मुरलीगंज बैंक मैं ₹20000 जमा करने जा रहा था हो हल्ला होने पर वह भी खेत की तरफ दौड़ा. मारपीट के दौरान उसके जेब से भी ₹20000 निकाल लिए गए. हो हल्ला सुनकर ग्रामीण जब वहां पहुंचे तो राजन महतो और उमेश महतो एवं उसके साथ आये सभी लोग मौका-ए-वारदात से भाग गए और जाते जाते जान से मारने की धमकी भी दे रहे थे.
रामदेव साह के आवेदन पर मुरलीगंज थाना कांड संख्या 308 / 16 दर्ज कर राजन महतो और उमेश महतो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इस आशय की जानकारी प्रभारी थाना अध्यक्ष रामचंद्र प्रसाद सिंह ने दी और बताया कि दूसरे पक्ष से प्रमिला देवी उम्र 55 वर्ष पति श्री प्रसाद महतो ने भी थाने में आवेदन दिया था 18 / 11/ 2016 को ही उसमें भी प्रमिला देवी ने इस बात का उल्लेख किया था कि उसके सर से में भी चोट आई है और सर फट गया है. प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया मामले की जांच की जा रही थी इसी बीच रमेश कुमार साह पिता रामदेव साह की मौत हो जाने से स्थिति तनावपूर्ण हो जाने पर हम रामपुर में है.
मुरलीगंज में भूमि विवाद में हुई मारपीट में एक की पटना में इलाज के दौरान मौत
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
November 20, 2016
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
November 20, 2016
Rating:

