पूरे देश में नोट बदलने और रूपये निकालने को लेकर मारामारी पहले दिन से ही दिखाई दे रही है, भले अभी भीड़ की संख्यां में कई जगह कमी आई हो.
लाइन में रहकर कई जगह जहाँ लोगों की तबियत बिगड़ने आदि की ख़बरें ही आ रही है पर मधेपुरा में भी कई जगह हंगामा इतना खड़ा हो जा रहा है जिसे संभालना मुश्किल हो जाता है. भीड़ की धक्कामुक्की से जहाँ बिहारीगंज के एक बैंक काउंटर का शीशा फूटा और बचाने में एक बैंक कर्मी घायल हो गए वहीँ सोमवार को मुरलीगंज गोलबाजार स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में भी महिलाओं के हंगामे को शांत कराना मुश्किल हो गया. लाइन में लगने के दौरान पुरुष और महिलायें आपस में उलझ गई. एक-दूसरे के खिलाफ शब्दों के वाण चलने लगे और लगा कि अब स्थिति नियंत्रण से बाहर हो जायेगी. हालाँकि कुछ समझदार लोगों ने दोनों पक्ष को समझाकर-फटकारकर शांत कराया.
(देखें इस वीडियो में हंगामे को, यहाँ क्लिक करें)
लाइन में रहकर कई जगह जहाँ लोगों की तबियत बिगड़ने आदि की ख़बरें ही आ रही है पर मधेपुरा में भी कई जगह हंगामा इतना खड़ा हो जा रहा है जिसे संभालना मुश्किल हो जाता है. भीड़ की धक्कामुक्की से जहाँ बिहारीगंज के एक बैंक काउंटर का शीशा फूटा और बचाने में एक बैंक कर्मी घायल हो गए वहीँ सोमवार को मुरलीगंज गोलबाजार स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में भी महिलाओं के हंगामे को शांत कराना मुश्किल हो गया. लाइन में लगने के दौरान पुरुष और महिलायें आपस में उलझ गई. एक-दूसरे के खिलाफ शब्दों के वाण चलने लगे और लगा कि अब स्थिति नियंत्रण से बाहर हो जायेगी. हालाँकि कुछ समझदार लोगों ने दोनों पक्ष को समझाकर-फटकारकर शांत कराया.
(देखें इस वीडियो में हंगामे को, यहाँ क्लिक करें)
बैंक में रणक्षेत्र जैसा दृश्य जब पुरुष और महिलायें आपस में उलझे ( देखें वीडियो)
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
November 15, 2016
Rating:

No comments: