मधेपुरा में जलाया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला

मधेपुरा में जिला कॉंग्रेस कमिटी द्वारा नोटबंदी के खिलाफ जिला मुख्यालय में विरोध मार्च निकाल कर समाहरणालय के सामने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला जलाया गया.


मधेपुरा जिला समाहरणालय के समक्ष दर्जनों समर्थकों और कार्यकर्ताओं के साथ प्रधानमंत्री के पुतला दहन कार्यक्रम का नेतृत्व करते जिला कॉंग्रेस अध्यक्ष सत्येन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा की गई नोटबंदी से लोगों को हो रही परेशानी के कारण उन्हें विरोध में सड़क पर उतरना पड़ा. उन्होंने कहा कि जनता परेशान है और अपने ही पैसों के लिए पंद्रह दिनों से कतार में लगे हैं, पर उन्हें पैसा नहीं मिल पा रहा है. इस वजह से सैंकड़ों लोगों की जानें भी जा चुकी है. किसान खाद-बीज के लिए बेहाल हैं तो शादी-विवाह भी प्रभावित हो रहा है. यदि सरकार को इतना बड़ा कदम उठाना था तो इसकी पूर्व तैयारी व्यापक रूप से होनी चाहिए.
मधेपुरा में जलाया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला मधेपुरा में जलाया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on November 23, 2016 Rating: 5
Powered by Blogger.