मधेपुरा जिले के घैलाढ़ प्रखंड क्षेत्र में पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग के द्वारा भेंड़ एवं बकरियों के संक्रामक बीमारी पी०पी०आर रोग पर महत्वपूर्ण निर्णय की जानकारी दी गई.
इस रोग के जिसका टीकाकरण के लिए पशु चिकित्सा पदाधिकारी घैलाढ़ डॉ मनोज कुमार "मंटु" के द्वारा पंचायत वार चलन शिविर लगा कर एक विशेष अभियान चलने की जानकारी प्रखंड के भान टेकठि पंचायत दी गई. जिसमें पहले १५/११/२०१६ को भान टेकठि, १६-रतनपुरा,१७-आरहा ,१८-घैलाढ्, १९-झिटकिया ,२०-श्रीनगर ,२१-चित्ति ,२२-भतरंधा-परमानपुर ,२३-बरदाहा में टीकाकरण एवं सही इलाज किया जायेगा. वहीँ मंगलवार को भान टेकठी पंचायत कई जगह चलन शिविर लगाकर लगभग१२०० बकरियो का इलाज हो चुका था. बाकी का इलाज चल ही रहा था और साथ ही शिविर में पशुपालकों को नि:शुल्क टीकाकरणऔर परीक्षण भी दिया गया.
शिविर में रविंद्र कुमार भारती (अनु सेवक) नन्दकिशोर कुमार, अभिषेक भारती, ललित कुमार गणेश कुमार, संतोष कुमार, नवीन कुमार एवं पशु पालक रविंद्र कुमार रजक, सीताराम मंडल, रंजन स्वर्णकार, गणेश साह आदि दर्जनों पशु पालक मौजूद थे.
(रिपोर्ट: लालेंद्र कुमार)
शिविर में रविंद्र कुमार भारती (अनु सेवक) नन्दकिशोर कुमार, अभिषेक भारती, ललित कुमार गणेश कुमार, संतोष कुमार, नवीन कुमार एवं पशु पालक रविंद्र कुमार रजक, सीताराम मंडल, रंजन स्वर्णकार, गणेश साह आदि दर्जनों पशु पालक मौजूद थे.
(रिपोर्ट: लालेंद्र कुमार)
भेंड़ एवं बकरियों के संक्रामक बीमारी पर टीकाकरण के लिए चलन शिविर
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
November 15, 2016
Rating:
No comments: