मधेपुरा
जिले के गम्हरिया
थानाक्षेत्र में बिजली
के करंट लगने
से दो की
मौत हो गई
है और 6 लोग
घायल हो गए
हैं. मृतक प्रकाश
गुप्ता (35 वर्ष) और
दौलत कुमार (6 वर्ष)
दोनों रिश्ते में
चाचा भतीजा हैं.
घटना गम्हरिया
प्रखंड क्षेत्र के
चिकनी फुलकाहा गाँव
की है. बताया
गया कि अचानक
बिजली का तार
टूट कर गिरने
के कारण दुर्घटना
हुई है.
घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी मुकेश कुमार मुकेश, प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमारी पूजा, अंचला अधिकारी ध्रुव कुमार आदि ने जाकर घटनास्थल का मुआयना किया और घटना की पूरी जानकारी ली. बीडीओ ने तत्काल पारिवारिक लाभ योजना के तहत राहत राशि उपलब्ध कराने की बात कही तथा नियमानुसार अन्य सहायता भी दिलाने का आश्वासन दिया.
घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी मुकेश कुमार मुकेश, प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमारी पूजा, अंचला अधिकारी ध्रुव कुमार आदि ने जाकर घटनास्थल का मुआयना किया और घटना की पूरी जानकारी ली. बीडीओ ने तत्काल पारिवारिक लाभ योजना के तहत राहत राशि उपलब्ध कराने की बात कही तथा नियमानुसार अन्य सहायता भी दिलाने का आश्वासन दिया.
मधेपुरा: बिजली के करेंट से चाचा-भतीजा की मौत
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
October 04, 2016
Rating:
No comments: