दीपावली पर जुआरियों की पूर्व तैयारी पर
रोक लगाते हुए पुलिस ने तीन जुआरियों को पकड़ा.
जानकारी के अनुसार मधेपुरा जिले के
सिंहेश्वर के ह्रदयस्थल राम जानकी ठाकुरबाड़ी में कई दिनों से जुआ और शराब का दौर
चल रहा था. केयर टेकर के द्वारा कोई कारवाई नही होने से आसपास के लोग परेशान थे. जिसकी
जानकारी लोगों ने पुलिस को दी. पुलिस ने स्थल पर पहुंच कर तीन दर्शकों को पकडा
बाकी भागने में सफल रहे. बताते हैं कि भागने वालों की दूकान और घर अगलबगल ही है.
पुलिस की गाडी को देख कर एक लड़के ने आवाज लगा दिया नही तो जुआरियों के पकड़े जाने
की संख्या बढ़ सकती थी. सूत्र बताते हैं कि दो लोगों के जांच में शराब की पुष्टि
होने के कारण उसे जेल भेज दिया गया. हालांकि दोनों बेहद गरीब हैं एक चाय बेच कर तो
दूसरा फूल बेच कर परिवार का भरन पोषण करता
है, पर जुआ की बुरी लत ने न सिर्फ उन्हें जेल भिजवाया बल्कि परिवार को भी मुश्किल में
डाला.
(रिपोर्ट: डॉ. आई. सी. भगत)
दिवाली पर सजने लगी जुए की बिसात: तीन जुआरी चढ़े पुलिस के हत्थे
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
October 29, 2016
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
October 29, 2016
Rating:
