मधेपुरा जिले के कई थाना क्षेत्र में दारू पीने वालों पर नकेल कसते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
जानकारी के अनुसार सिंहेश्वर
मंदिर
परिसर के बैरियर
के
पास सुपौल जिले के बसबिट्टी
निवासी विलास मुखिया को सिंहेश्वर
पुलिस
ने गुप्त सूचना के आधार पर दो बोतल शराब के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
वही कुमारखंड प्रखंड के बिशनपुर वार्ड नंबर 7 मे 375 एमएल के एक बोतल देशी शराब के साथ सदानंद सरदार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इसी तरह टिकुलिया में उत्पाद विभाग के अधिकारियों ने पूर्व मुखिया जुगली मेहता के पुत्र को शराब पीते पकड़ कर जेल भेज दिया. टीम में उत्पाद विभाग के अनि राजेंद्र पासवान, सोमेश्वर त्रिपाठी, ज्योति भूषण के साथ सैफ के जवान मौजूद थे.
(Report: Dr. I.C.Bhagat)
वही कुमारखंड प्रखंड के बिशनपुर वार्ड नंबर 7 मे 375 एमएल के एक बोतल देशी शराब के साथ सदानंद सरदार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इसी तरह टिकुलिया में उत्पाद विभाग के अधिकारियों ने पूर्व मुखिया जुगली मेहता के पुत्र को शराब पीते पकड़ कर जेल भेज दिया. टीम में उत्पाद विभाग के अनि राजेंद्र पासवान, सोमेश्वर त्रिपाठी, ज्योति भूषण के साथ सैफ के जवान मौजूद थे.
(Report: Dr. I.C.Bhagat)
मधेपुरा: तीन पियक्कड़ गिरफ्तार
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
October 21, 2016
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
October 21, 2016
Rating:
