मोटरसायकिल छीनने का प्रयास मधेपुरा में एक अपराधी को महंगा पड़ गया.
मधेपुरा जिले के चौसा थानाक्षेत्र के अरजपुर में मोटरसाइकिल छीनने के प्रयास करने
वाले एक व्यक्ति को ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले किया. बाकी दो भागने में सफल
रहे.
मालूम हो की बीती रात भीख टोला अरजपुर
निवासी मंटू कुमार के साथ अरजपुर बाँकी रोड पर मारपीट कर मोटरसायकिल छीनने का प्रयास किया. भागकर
वह किसी तरह अरजपुर गाँव पहुंच गया तथा ग्रमीणों को इस की जानकारी दी. उसके बाद ग्रामीणों
ने एक अपराधी को दबोच कर उसकी पिटाई कर दी,
चौसा थाना को सूचना दी गई. सूचना मिलते ही गस्ती दल पहुँच कर अपराधी को अपने कब्जे
में ले लिया.चौसा थाना अध्यक्ष सुमन कुमार सिंह ने कार्यवाही करते हुए बाँकी निवासी
जसीम पिता मो0 छेदी को चौसा थाना काण्ड संख्यां 185/16 धारा 393 भादवि के तहत जेल भेज
दिया.
(रिपोर्ट: आरिफ आलम)
मोटरसायकिल छीनने का प्रयास पड़ा महंगा, लोगों ने की जमकर पिटाई
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
October 26, 2016
Rating:

No comments: