डीएम के प्रयास से सामुदायिक विकास भवन की रखी गई आधारशिला

मधेपुरा जिले के पुरैनी प्रखंड कार्यालय परिसर के समीप सामुदायिक विकास भवन की आधारशिला रखी गई.
निषाद समुदाय के लोगों  द्वारा चरणबद्ध तरीके से लगातार सामुदायिक विकास भवन निर्माण की  मांग को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी ने समस्या को गंभीरता से लियाऔर दिशा मे किये गये सकारात्मक प्रयास से पंचायत के मुखिया के द्वारा सामुदायिक विकास भवन का शिलान्यास किया गया. जिलाधिकारी के इस कदम की आमजनो खासकर निषाद समुदाय ने जमकर सराहना करते हुए उन्हे बधाई दी है.
         महात्मा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण  रोजगार  गारंटी योजना के तहत प्राक्कलित राशि  7 लाख  94 हजार 5 सौ 31 रूपए की लागत से निर्माण होने वाली सामुदायिक विकास भवन की आधारशिला मुखिया पवन कुमार केडिया के द्वारा कनीय अभियंता निखिल कुमार जयकुमार सिंह की देखरेख मे रखी गई.
     
मालूम हो कि पुरैनी प्रखंड के परिसर से सटे हजारों की आबादी वाले पूर्वी निषाद टोले के  निषाद समुदाय के प्रतिनिधि मंडल के  द्वारा पूर्व मे जिलाधिकारी मधेपुरा से सामुदायिक विकास भवन निर्माण के मांग को लेकर विनोद कांबली निषाद के नेतृत्व मे सैंकड़ों की संख्या मे पुरैनी प्रखंड कार्यालय के परिसर मे  धरना-प्रदर्शन कर जोरदार तरीके से मांग की गयी थी. बताते हैं कि मधेपुरा के जिलाधिकारी मो० सोहैल ने सामुदायिक भवन निर्माण कराने का  आश्वासन दिया था. पुनः 29 जुलाई को सामुदायिक भवन निर्माण के  जिलाधिकारी के आश्वासन को याद दिलाने के उद्देश्य से एक बार फिर निषाद समुदाय के लोगो ने प्रदर्शन किया. मामले को गंभीरतापूर्वक लेते हुए जिलाधिकारी ने इस दिशा मे सकारात्मक सार्थक प्रयास कर इसे अमलीजामा पहनाया.
       मौके पर पीआरएस ओमप्रकाश कुमारनिर्मल ठाकुर, जयकिशोर सहनी, विनोद मरर, मंटु सहनी, पमपम सिंह, मुकेश झा , दिनेश सहनी, भरत सहनी , नंदे सहनी, कैलाश सिंह, सहित दर्जनो अन्य उपस्थित थे.
(रिपोर्ट: अख्तर वसीम)
डीएम के प्रयास से सामुदायिक विकास भवन की रखी गई आधारशिला डीएम के प्रयास से सामुदायिक विकास भवन की रखी गई आधारशिला Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on October 26, 2016 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.