मधेपुरा जिले के सिंहेश्वर थानाक्षेत्र के
औराही एकपरहा पैक्स प्रबंधक के बाइक की डिक्की से उचक्कों ने 2 लाख 83
हजार रुपये उड़ा
लिए.
जानकारी के अनुसार सत्यम कुमार उर्फ बिहारी सिंह
सुखासन में बन रहे बाल सुधार गृह में मजदूरों और मेटेरियल के पेमेंट के लिए एक लाख सहरसा से और 1 लाख 83
मधेपुरा युको बैंक से निकाल कर बाल सुधार गृह सुखासन पहुंचे. वहां
एक व्यक्ति को 3000 रूपये दिए थे और कुछ काम से भीतर गए. बाहर आकर अपनी
बाइक लेकर चलने पर डिक्की के खट-खट की आवाज सुन गाड़ी रोक देखा तो पैसा गायब पाया. इसकी सूचना
पुलिस को दी और गाड़ी
से कुछ दूर पर बैठे दिलीप यादव पर
शंका जाहिर किया. सिंहेश्वर
पुलिस ने दिलीप यादव को पूछताछ के लिए थाने ले आई.
(रिपोर्ट: डॉ. आई. सी.
भगत)
मधेपुरा: उचक्कों ने उड़ाए 2 लाख 83 हजार रुपये
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
October 26, 2016
Rating:

No comments: