सुपौल। जिले में फोन पर रंगदारी मांगे जाने की घटना तो कई बार सामने आयी है, लेकिन
घर पहुंचकर रंगदारी मांगा जाना जिले में बढते अपराध व अपराधी के बुलंद हौसले को दर्शाता
है.
ताजा मामला मरौना थाना क्षेत्र की
है, जहां मरौना प्रखंड कार्यालय के प्रधान सहायक कामेश्वर पासवान के बेलही स्थित आवास
पर पहुंचकर
अपराधियों ने 10 लाख की रंगदारी की मांग की है. उक्त रकम जमा नहीं किये जाने की स्थिति में जान से मारने की धमकी भी दी गयी है.
अपराधियों ने 10 लाख की रंगदारी की मांग की है. उक्त रकम जमा नहीं किये जाने की स्थिति में जान से मारने की धमकी भी दी गयी है.
भयभीत कर्मचारी ने स्थानीय थाना
में अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.
मरौना थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया
कि प्राप्त आवेदन के आलोक में थाना कांड संख्या 95/2016
दर्ज कर लिया गया है।उन्होंने
बताया कि इस मामले में कुख्यात पवन साह के अलावे एक अज्ञात के विरूद्ध मामला दर्ज किया
गया है. पवन की तलाश पुलिस को लंबे अर्से से है, पुलिस उसके संबंधित ठिकाने पर छापेमारी
कर रही है.
सुपौल: प्रखंड कार्यालय के प्रधान सहायक से मांगी 10 लाख की रंगदारी
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
October 15, 2016
Rating:
No comments: