
मधेपुरा जिला मुख्यालय के झल्लू बाबू सभागार में शनिवार को जिले भर के स्कूलों के प्रधान शिक्षकों और शिक्षा पदाधिकारियों के साथ बैठक में कहा गया कि अब स्कूलों में बिना समुचित कारण के लगातार तीस दिन बच्चों के नहीं आने पर उनका नाम काटा जा सकता है. स्कूली बच्चों के निजी कोचिंग संस्थानों में जाने की वजह से स्कूलों में उनकी कम उपस्थिति पर जिलाधिकारी ने शिक्षकों को सलाह दी कि पढ़ाई को बेहतर बनावें ताकि उन्हें प्राइवेट कोचिंग जाने की आवश्यकता पड़े ही नहीं. साथ ही जिलाधिकारी ने प्राइवेट कोचिंग संस्थानों के रजिस्ट्रेशन की जांच कराने की भी बात कही.
जिलाधिकारी ने शिक्षकों को भी समय से स्कूल आने की हिदायत दी.
'मधेपुरा में प्राइवेट कोचिंग सेंटर के रजिस्ट्रेशन की होगी जांच': डीएम
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
September 11, 2016
Rating:

No comments: