
इस घटनाक्रम का पर्दाफास दिन के 2 बजे हुआ, जब ग्रामीणों द्वारा इस आशय की जानकारी उपलब्ध

हालांकि 3:45 बजे झंडे को पुनः उतारा और सीधे तरीके से लगाया गया है. पुनिया देवी ने बताया कि सबेरे से झंडा जैसे फहराया गया उसी तरह था सिर्फ मास्टर अभी आकर झंडा को सीधा किया गया है. इसके अलावे अन्य कई ग्रामीणों ने भी उल्टा झंडा फहराने की बात बताई.
जब इस विषय की सूचना प्रंखड विकास पदाघिकारी मुरलीगंज को दी गई तो उन्होंने बताया कि यह मामला बाल विकास परियोजना पदाघिकारी के क्षेत्राधिकार के अंतर्गत आता है. वहीं जब इस बावत सी डीपीओ कुमारी रेखा जो वर्तमान चौसा में पदस्थापित है और उन्हें मुरलीगंज बाल विकास परियोजना का प्रभार प्राप्त है, से जानकारी एवं कार्रवाई के बारे पूछा गया तो उन्होंने बताया कि साक्ष्य प्राप्त होने पर कार्रवाई की जायगी और तब तक कुछ नहीं कह सकते.
जब इस विषय की सूचना प्रंखड विकास पदाघिकारी मुरलीगंज को दी गई तो उन्होंने बताया कि यह मामला बाल विकास परियोजना पदाघिकारी के क्षेत्राधिकार के अंतर्गत आता है. वहीं जब इस बावत सी डीपीओ कुमारी रेखा जो वर्तमान चौसा में पदस्थापित है और उन्हें मुरलीगंज बाल विकास परियोजना का प्रभार प्राप्त है, से जानकारी एवं कार्रवाई के बारे पूछा गया तो उन्होंने बताया कि साक्ष्य प्राप्त होने पर कार्रवाई की जायगी और तब तक कुछ नहीं कह सकते.
स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्रीय ध्वज उलटा फहराया
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
August 16, 2016
Rating:

No comments: