

सावन की पूर्णिमा को मनाये जाने वाले रक्षा बंधन को लेकर मधेपुरा की दुकानों में इस बार तरह-तरह की डिजायनर राखीयाँ सजाई गई है. बताया गया कि कल कहीं-कहीं भगवान् श्री कृष्ण के लिए झूलन मेला का भी आयोजन किया जा रहा है.
वैसे तो रक्षा बंधन को लेकर कई पौराणिक और एतिहासिक कहानियां कही जाती है पर मूलत: इस पर्व के अवसर पर भाई अपनी बहन की रक्षा करने का संकल्प लेता है.
भाईयों की कलाइयों पर प्यार बाँधने की तैयारी पूरी: रक्षा बंधन कल
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
August 17, 2016
Rating:

No comments: