मधेपुरा के निर्देशक की मनोरंजक भोजपुरी फिल्म ‘लव के सौदा’ बिहार के कई सिनेमाघरों में सफलतापूर्वक चलने के बाद अब इंटरनेट पर भी देखी जा सकती है.
फिल्म की सफलता से उत्साहित निर्देशक शंभू साधारण स्वतंत्रता दिवस और रक्षा बंधन के मौके पर फिल्म को आम दर्शकों को घर बैठे देखने का अवसर देते हुए काफी खुश हैं. मधेपुरा टाइम्स से कहते हैं कि फिल्म का निर्माण और इसकी अधिकाँश शूटिंग मधेपुरा जिले में ही हुई थी और यहाँ के लोगों के द्वारा भी ‘लव के सौदा’ सराही गई थी. इसलिए अब पूरी फिल्म को मधेपुरा, कोसी और बिहार के दर्शकों को घर बैठे दिखाने का निर्णय लिया गया है. इसके लिए उन्होंने यूट्यूब का लिंक उपलब्ध कराया है जिस पर क्लिक कर फिल्म देखी जा सकती है.
बता दें कि इंटरनेट पर उपलब्ध कराने के दो दिनों के अन्दर ही फिल्म को 13 हजार से अधिक लोगों ने देख लिया है.
लिंक यहाँ है: https://www.youtube.com/watch?v=tnY7erP4NqA&feature=youtu.be
फिल्म की सफलता से उत्साहित निर्देशक शंभू साधारण स्वतंत्रता दिवस और रक्षा बंधन के मौके पर फिल्म को आम दर्शकों को घर बैठे देखने का अवसर देते हुए काफी खुश हैं. मधेपुरा टाइम्स से कहते हैं कि फिल्म का निर्माण और इसकी अधिकाँश शूटिंग मधेपुरा जिले में ही हुई थी और यहाँ के लोगों के द्वारा भी ‘लव के सौदा’ सराही गई थी. इसलिए अब पूरी फिल्म को मधेपुरा, कोसी और बिहार के दर्शकों को घर बैठे दिखाने का निर्णय लिया गया है. इसके लिए उन्होंने यूट्यूब का लिंक उपलब्ध कराया है जिस पर क्लिक कर फिल्म देखी जा सकती है.
बता दें कि इंटरनेट पर उपलब्ध कराने के दो दिनों के अन्दर ही फिल्म को 13 हजार से अधिक लोगों ने देख लिया है.
लिंक यहाँ है: https://www.youtube.com/watch?v=tnY7erP4NqA&feature=youtu.be
(नि.सं.)
मधेपुरा में बनी फिल्म ‘लव के सौदा’ अब इंटरनेट पर
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
August 17, 2016
Rating:

No comments: