मधेपुरा में खुला नीलकमल फर्नीचर का शोरूम: जिलाधिकारी ने किया उद्घाटन

मधेपुरा जिला मुख्यालय के पश्चिमी बाय पास रोड में नीलकमल फर्नीचर के शोरूम  का उद्घाटन आज जिला पदाधिकारी के द्वारा फीता काट कर किया गया. मौके पर जिला पदाधिकारी मो० सोहैल ने अपनी तरफ़ से संचालक को शुभकामनाएं दी.
     उद्घाटन के अवसर पर नीलकमल कम्पनी ब्रांच मनेजर राजीव देव और एरिया मनेजर मिस्टर राकेश ने जानकारी दी कि नीलकमल कंपनी की स्थापना वर्ष 1950 में की गई थी और उस समय नीलकमल बटन बनाने का काम किया करती थी. फर्नीचर की दुनियाँ मॆ नीलकमल ने 1990 मॆ क़दम रखा और आज ये ₹ 2700 करोड़ का बिजनेस कर रही है. इसके 1400 डिस्ट्रीब्यूटर पूरे बिहार में अभी काम कर रहे हैं.  आज मधेपुरा में खुलने वाला नीलकमल फर्नीचर शो रूम कोसी मॆ पहला और बिहार मॆ दूसरा अधिकृत शोरूम है. उन्होंने कहा कि नीलकमल फर्नीचर से घोष इंटरप्राइजेज और इन्द्रनील घोष पहले से जुड़े हैं, इस कारण यहाँ अच्छी सेल की उम्मीद की जा रही है.
       इस मौके पर व्यवसायी मनीष सर्राफ, व्यापार संघ के अध्यक्ष योगेन्द्र प्राणसुखा तथा अन्य कई गणमान्य लोग मौजूद थे.
मधेपुरा में खुला नीलकमल फर्नीचर का शोरूम: जिलाधिकारी ने किया उद्घाटन मधेपुरा में खुला नीलकमल फर्नीचर का शोरूम: जिलाधिकारी ने किया उद्घाटन Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on August 18, 2016 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.