
मधेपुरा जिले के मुरलीगंज में दुर्गा मंदिर परिसर में मंगलवार को मुरलीगंज पत्रकार संघ द्वारा शोक सभा कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें उपस्थित शहर के समाजसेवी, जनप्रतिनिधि के साथ व्यवसायियों ने भी हिस्सा लेकर भाग लेते हुए दो मिनट का मौन रखते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.
श्रद्धांजलि कार्यक्रम में उपस्थित जनप्रतिनिधि व समाजसेवियों ने कहा कि कोशी के कलम के सिपाही मधेपुरा के लाल डॉ देवाशीष बोस अपने कलम व अखंडता के बल पर जिले का नाम देश स्तर तक पहचान दिलाने वाले जुझारू पत्रकारों में से एक थे, जो अपने जीवन काल हमेशा लोगों के हितो के लिए खड़े रहते थे.
मौके पर बीडीओ अनुरंजन कुमार, प्रमुख मनोज कुमार साह, नपं अध्यक्षा सर्जना सिद्धि, इन्दर चंद्र बोथरा, सुरेन्द्र प्रसाद यादव, प्रशांत यादव, बाबा दिनेश मिश्र, प्रवेश यादव, विजय यादव, विश्वजीत कुमार, बिनोद वाफना, संजय सुमन, शैलेन्द्र कुमार, चंदन कुमार, संतोष कुमार उर्फ सिंटु यादव, प्रभात रंजन उर्फ छोटू यादव, उदय कुमार चौधरी, रंजीत कुमार, अरूण कुमार जयसवाल, मिथिलेश कुमार आर्य, नवीन सिंह, संतोष पासवान, प्रमोद कुमार, देवनाराण साह, आमोद कुमार यादव, रंधीर कुमार यादव, पप्पू चौधरी, रंजीत कुमार, रविन्द्र यादव, सुनील मंडल, टुनटुन साह, शंकर कुमार यादव, अमलेश कुमार यादव, चक्रवर्ती कुमार, मुकेश कुमार, पत्रकार बिनोद कुमार उर्फ राजा बाबू, अर्जुन भगत, संजय कुमार, शुभकरण, रविकांत कुमार, रमण कुमार के साथ अन्य व्यवसायीगण उपस्थित थे.
डॉ देवाशीष बोस की याद में शोकसभा
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
August 23, 2016
Rating:

No comments: