मधेपुरा जिले के गम्हरिया पीएचसी में बीती रात जन्म ली विचित्र बच्ची को देखने आज दिन भर भीड़ उमड़ी रही.
गम्हरिया प्रखंड के ही औराही एकपरहा पंचायत के नवटोलिया वार्ड नं. 2 की पूजा देवी के द्वारा जन्म दी गई बच्ची को देखकर सभी हैरत में पड़ गए. बच्ची के दोनों कान में छेद नहीं हैं. दोनों हाथ कुछ अजीब किस्म के हैं और दायें हाथ में सिर्फ चार अंगुलियाँ हैं. बच्ची के होठ बिलकुल ही कटे हैं और ऊपर के जबड़े का पता नहीं है. नाक कटे होठ में जुड़े हैं और कुल मिलाकर एक विचित्र चेहरे की आकृति है. बच्ची जिन्दा है.
पूजा देवी के पति नरेश पासवान इस बच्ची के जन्म को अभिशाप मानते हुए बताते हैं कि पहले से ही उन्हें दो बेटियां ही हैं और अब ये तीसरी भी हो गई. सबसे विकट परिस्थिति तो ये हैं कि इस बच्ची का आगे क्या होगा?
गम्हरिया प्रखंड के ही औराही एकपरहा पंचायत के नवटोलिया वार्ड नं. 2 की पूजा देवी के द्वारा जन्म दी गई बच्ची को देखकर सभी हैरत में पड़ गए. बच्ची के दोनों कान में छेद नहीं हैं. दोनों हाथ कुछ अजीब किस्म के हैं और दायें हाथ में सिर्फ चार अंगुलियाँ हैं. बच्ची के होठ बिलकुल ही कटे हैं और ऊपर के जबड़े का पता नहीं है. नाक कटे होठ में जुड़े हैं और कुल मिलाकर एक विचित्र चेहरे की आकृति है. बच्ची जिन्दा है.
पूजा देवी के पति नरेश पासवान इस बच्ची के जन्म को अभिशाप मानते हुए बताते हैं कि पहले से ही उन्हें दो बेटियां ही हैं और अब ये तीसरी भी हो गई. सबसे विकट परिस्थिति तो ये हैं कि इस बच्ची का आगे क्या होगा?
कौतूहल बनी विचित्र बच्ची का जन्म: ‘अभिशाप’ को देखने उमड़ी भीड़
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
July 03, 2016
Rating:

No comments: