
ग्रामीणों ने प्रधान शिक्षक रामदेव रजक को मोटर साईकिल पर चावल के साथ पकड़ कर मोटरसाइकिल समेत प्रधान शिक्षक को खंतरबासा स्थित पुलिस कैम्प में तैनात पुलिस बल को सुपुर्द किया. वहीं स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना थानाध्यक्ष आलमनगर, अंचलाधिकारी आलमनगर सहित एसडीओ उदाकिशुनगंज को दी. स्थानीय ग्रामीण हीरा सिंह, वार्ड सदस्य रूबी देवी, सुबोध सादा, परनु सादा, कंचन शर्मा, कारे खां, घोलटु ठाकुर, पवन साह, रामचन्द्र सादा, जगदीश पासवान, गुलर शर्मा, रंजीत सादा सहित ने बताया कि प्रधान शिक्षक रामदेव रजक प्रत्येक दिन अपने मोटर साइकिल पर दिन में दो चार बार चावल चोरी कर घर लेकर चला जाता था. इस बात को लेकर कई बार पदाधिकारीयों को सूचना दी गई थी, परन्तु कोई कारवाई नहीं किया गया. आज चावल ले जाते रंगे हाथ पकड़ाया है.
वहीं इस संदर्भ में प्रधान शिक्षक रामदेव रजक ने बताया कि गाँव के मेला कमिटि का विद्यालय के द्वारा बर्तन खो देने के बाद बर्तन नहीं दिया गया जिस वजह से चावल बेच कर उस बर्तन का मूल्य चुकाया जा रहा है. वहीं उन्होने बताया कि ग्रामीणों द्वारा प्रत्येक दिन चावल ले जाने का आरोप सरासर गलत है. आज प्रथम दिन विद्यालय से चावल लेकर जा रहे थे. इस बाबत एम डी एम साधन सेवी आलमनगर वीरेन्द्र मालाकार ने बताया कि विद्यालय के प्रधान शिक्षक पर कारवाई की जा रही है.
(रिपोर्ट: प्रेरणा किरण)
गुरु पूर्णिमा के दिन हेडमास्टर साहब चावल चोरी करते धराये
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
July 19, 2016
Rating:

No comments: