
हर हर महादेव और बोल बम की गूँज से पूरासिंहेश्वर गुंजायमान होता रहा और भक्तों की भीड़ और आस्था ने चारों तरफ सिंहेश्वर के पवित्र वातावरण को भक्ति से सराबोर कर दिया. मंदिर परिसर मे प्रशासनिक व्यवस्था के दुरुस्त रहने के कारण श्रद्धालुओं को बाबा के जलाभिषेक में परेशानी का सामना नही करना पड़ा.
सुबह मंदिर प्रशासन ने 4 बजे ही बाबा मंदिर के गर्भगृह का पट खोल दिया था और उसी समय से श्रद्धालुओं की भीड़ बाबा के जलाभिषेक को उमड पडी. समाचार प्रेषण तक महादेवपुर घाट से जल भर कर बाबा सिंहेश्वर नाथ को जल चढाने के लिये डाक बम का तांता लगा रहा, वहीं नव युवक संघ के युवकों द्वारा दण्डप्रणाम देने वाले और डाक बम की सेवा तथा

बाजार मे नही दिखी पुलिस की सुदृढ़ व्यवस्था:-

दूसरी तरफ प्रशासन के द्वारा अतिक्रमण हटाने के बाद आज फिर लोग नाला पर दुकान लगा कर प्रशासन को चिढ़ाते दिखे. एक माह से कछुआ की गति से चल रहे नाला सफाई और मरम्मती का काम सावन को देखते हुऐ अब लोग खुद ही कराने लगे. वैसे प्रशासन अब भी पहल कर जल्द से जल्द नाला के मरम्मती का काम जल्द से जल्द करा कर सिंहेश्वर को साफ और स्वच्छ बनाने का प्रयास तो कर ही सकती है.
हर हर महादेव के जयकारे से गुंजायमान हुआ सिंहेश्वर, सावन की पहली सोमवारी आज
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
July 25, 2016
Rating:

No comments: