
मुहूर्त वरिष्ठ रंगकर्मी सह निर्देशक अनिल पतंग के हाथों संपन्न हुआ और मौके पर इन दोनों फिल्मों के निर्देशक शंभू साधारण भी मौजूद थे. उपस्थित लोगों का स्वागत करते सबों ने माँ अम्बे आँचल फिल्म्स के निर्देशक कृष्णा मेहता को शुभकामनाएं दी. मौके पर माँ अम्बे आँचल फिल्म्स की हाल में बनी फिल्म ‘लव के सौदा’ (भोजपुरी) के अभिनेता श्वेत कमल, अभिनेत्री संगीता, निर्माता पप्पू जी, अनुपम खेर इंस्टीच्यूट, मुंबई से प्रशिक्षण प्राप्त अजय राजू, कराटे ट्रेनर अरूण कुमार, संजय मेहता, कृष्णा म्यूजिक एन्ड मूवीज के सुनील कपूर आदि ने फिल्म के मुहूर्त पर बधाई दी.
मौके पर सहरसा के मनोज राजा, पूर्णियां के राहुल कछवाहा, पश्चिम चंपारण के धीरज सिंह, गया से जूनियर शाहरूख उर्फ़ वसेम, बेगुसराय के अम्या कश्यप, गोविन्द भारद्वाज समेत कई अन्य कलाकारों की उपस्थिति से दो फिल्मों के मुहूर्त का अवसर एक समागम जैसा प्रतीत हो रहा था.
'दंश' व 'अजीब प्रेम परीक्षा': मधेपुरा में हुआ दो फिल्मों का मुहूर्त संपन्न
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
July 26, 2016
Rating:

No comments: