मधेपुरा जिले और थानाक्षेत्र के सुखासन पुल पर बैठकर आती जाती लड़कियों से छेड़खानी करना युवक को महंगा पद गया और लड़की की चतुराई से एक युवक मौके पर ही पकड़ा गया.
मिली जानकारी के अनुसार घटना कल शाम करीब 5 बजे की है. स्कूल से पढ़कर लौट रही लड़कियों के साथ तीन मनचलों ने छेड़खानी करना शुरू कर दिया. मनचलों का दुस्साहस इतना अधिक था कि उन लोगों ने लड़कियों का दुपट्टा खींचना शुरू किया. बताते हैं कि लड़कियां चिल्लाने लगी और एक ने अपने पिता को मोबाइल से सूचना दी. पिता फ़ौरन पुलिस को सूचना देते वहां पहुंचे. तबतक किसी ने कमांडो दस्ते को भी फोन कर दिया. बस क्या था. फ़ौरन कमांडों की टीम ने घटनास्थल पर जाकर खदेड़ कर एक मनचले को पकड़ लिया. हालाँकि तब तक दो और भागने में सफल रहे.
पकडाये युवक का नाम इनके काम के विपरीत मो० मासूम, उम्र 19 वर्ष बताया गया जो भिरखी वार्ड नं. 26 का रहने वाला है.
मिली जानकारी के अनुसार घटना कल शाम करीब 5 बजे की है. स्कूल से पढ़कर लौट रही लड़कियों के साथ तीन मनचलों ने छेड़खानी करना शुरू कर दिया. मनचलों का दुस्साहस इतना अधिक था कि उन लोगों ने लड़कियों का दुपट्टा खींचना शुरू किया. बताते हैं कि लड़कियां चिल्लाने लगी और एक ने अपने पिता को मोबाइल से सूचना दी. पिता फ़ौरन पुलिस को सूचना देते वहां पहुंचे. तबतक किसी ने कमांडो दस्ते को भी फोन कर दिया. बस क्या था. फ़ौरन कमांडों की टीम ने घटनास्थल पर जाकर खदेड़ कर एक मनचले को पकड़ लिया. हालाँकि तब तक दो और भागने में सफल रहे.
पकडाये युवक का नाम इनके काम के विपरीत मो० मासूम, उम्र 19 वर्ष बताया गया जो भिरखी वार्ड नं. 26 का रहने वाला है.
पुल पर लड़कियों का दुपट्टा खींचना पड़ा महंगा, मनचला गिरफ्तार
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
July 22, 2016
Rating:

No comments: