मधेपुरा जिले के मुरलीगंज थानाक्षेत्र में मीरगंज रेलवे गेट के पास एक गड्ढे में मिली युवक की लाश के बाद इलाके में सनसनी फ़ैल गई. बाद में युवक की पहचान कर ली गई.
मिली जानकारी के अनुसार कल मंगलवार को मीरगंज रेलवे गेट नंबर 71/बी से करीब दो सौ मीटर की दूरी पर एक कंधे के पास से कटे हुए हाथ को देखकर लोगों या चर्चा थी कि इसे कही से कुत्तों आदि ने लाया होगा, क्योंकि आस-पास कहीं कोई मानव शरीर नहीं पाया गया. पर आज जब अहले सुबह लोग शौच और खलिहान जाने के लिए घरों से निकले तो बगलमें रेलवे के पीलर संख्या 59/8 के पास पानी से लबालब भरे गढ्ढे में एक युवक की लाश तैरती हुई मिली.
सूचना पर जब तक बनमनखी जी आर पी थाना के अधिकारी घटनास्थल पर पहुँच पाते, इसी बीच मृतक के पिता मो सफरूद्दीन ने वहाँ पहुँच कर मृतक की शिनाख्त अपने दूसरे पुत्र के रूप मे की और बताया कि मृतक का नाम मो. नोलेज (उम्र अठारह वर्ष) है. मृतक के पिता का कहना था कि उनका बेटा पंजाब से घर लौट रहा था. सफरूद्दीन ने अपना घर पूर्णियां जिले के वीर नगर बिषहरिया के पास तकिया टोला, बैजू पट्टी वार्ड नंबर चार बताया और कहा कि उसका पुत्र अपने दो साथी के साथ लौट रहा था . हालाँकि मृतक के पिता ने बताया कि उसके साथी का नाम याद नहीं आ रहा है.
मामला सन्देहास्पद तब प्रतीत होने लगा जब वहाँ के चौकीदार परमानंद ने मृतक के पिता को लाश के जेब से मोबाइल निकल कर वहाँ से जाने की कोशिश करते देखा. समाचार प्रेषण तक चौकीदार ने मृतक के पिता को वहाँ जी आर पी के आने तक रोक कर रखा था.
मिली जानकारी के अनुसार कल मंगलवार को मीरगंज रेलवे गेट नंबर 71/बी से करीब दो सौ मीटर की दूरी पर एक कंधे के पास से कटे हुए हाथ को देखकर लोगों या चर्चा थी कि इसे कही से कुत्तों आदि ने लाया होगा, क्योंकि आस-पास कहीं कोई मानव शरीर नहीं पाया गया. पर आज जब अहले सुबह लोग शौच और खलिहान जाने के लिए घरों से निकले तो बगलमें रेलवे के पीलर संख्या 59/8 के पास पानी से लबालब भरे गढ्ढे में एक युवक की लाश तैरती हुई मिली.
सूचना पर जब तक बनमनखी जी आर पी थाना के अधिकारी घटनास्थल पर पहुँच पाते, इसी बीच मृतक के पिता मो सफरूद्दीन ने वहाँ पहुँच कर मृतक की शिनाख्त अपने दूसरे पुत्र के रूप मे की और बताया कि मृतक का नाम मो. नोलेज (उम्र अठारह वर्ष) है. मृतक के पिता का कहना था कि उनका बेटा पंजाब से घर लौट रहा था. सफरूद्दीन ने अपना घर पूर्णियां जिले के वीर नगर बिषहरिया के पास तकिया टोला, बैजू पट्टी वार्ड नंबर चार बताया और कहा कि उसका पुत्र अपने दो साथी के साथ लौट रहा था . हालाँकि मृतक के पिता ने बताया कि उसके साथी का नाम याद नहीं आ रहा है.
मामला सन्देहास्पद तब प्रतीत होने लगा जब वहाँ के चौकीदार परमानंद ने मृतक के पिता को लाश के जेब से मोबाइल निकल कर वहाँ से जाने की कोशिश करते देखा. समाचार प्रेषण तक चौकीदार ने मृतक के पिता को वहाँ जी आर पी के आने तक रोक कर रखा था.
मधेपुरा: रेलवे ट्रैक के पास मिले युवक की हथकटी लाश पर सस्पेंस
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
July 27, 2016
Rating:
No comments: