आपसी घरेलू विवाद में मधेपुरा जिले के मुरलीगंज प्रंखड अन्तर्गत गंगापुर पंचायत के वाडॅ नंबर 8 के प्रमोद मंडल की पत्नी त्रिफुल देवी (40 वर्ष) को बुरी तरह झुलस गई. झुलसी अवस्था में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मे उपचार हेतु लाया गया.
चिकित्सा पदाघिकारी डा. संजीव कुमार ने 85% से ज्यादा जल जाने के कारण महिला को बेहतर इलाज के लिए मघेपुरा सदर अस्पताल भेज दिया.
घटना के स्पष्ट कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है पर दबी जुबान से गाँव के ही कई लोगों का कहना है कि कि सास और पुतोहू में पिछले दो दिनों से विवाद चलेगी रह था और क्रोध में आकर सास ने अपने आप को जला डाला. जबकि मुरलीगंज अस्पताल में गंभीर स्थित में लायी गयी महिला के साथ आयी एक महिला ने बताया कि खाना बनाते समय कपड़े में आग पकड़ने से जल गयी है. महिला को अन्तत: मघेपुरा सदर अस्पताल में भी बचाया नहीं जा सका. हालांकि थानाध्यक्ष से जानकारी मांगे जाने पर उन्होंने बताया कि इस तरह का कोई मामला मेरे सामने नहीं आया है.
चिकित्सा पदाघिकारी डा. संजीव कुमार ने 85% से ज्यादा जल जाने के कारण महिला को बेहतर इलाज के लिए मघेपुरा सदर अस्पताल भेज दिया.
घटना के स्पष्ट कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है पर दबी जुबान से गाँव के ही कई लोगों का कहना है कि कि सास और पुतोहू में पिछले दो दिनों से विवाद चलेगी रह था और क्रोध में आकर सास ने अपने आप को जला डाला. जबकि मुरलीगंज अस्पताल में गंभीर स्थित में लायी गयी महिला के साथ आयी एक महिला ने बताया कि खाना बनाते समय कपड़े में आग पकड़ने से जल गयी है. महिला को अन्तत: मघेपुरा सदर अस्पताल में भी बचाया नहीं जा सका. हालांकि थानाध्यक्ष से जानकारी मांगे जाने पर उन्होंने बताया कि इस तरह का कोई मामला मेरे सामने नहीं आया है.
घरेलू विवाद में महिला झुलसी, मौत
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
July 11, 2016
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
July 11, 2016
Rating:


No comments: