
जानकारी अनुसार बालक सुनील गुरुवार की सुबह सो कर उठने के बाद लघुशंका करने सड़क की ओर गया था. इसी बीच सुपौल की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार बोलेरो की चपेट में आ कर गंभीर रूप से जख्मी हो गया. परिजन एवं स्थानीय लोगों के सहयोग से जख्मी बालक को उपचार के लिए एक निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया है. जहां वह जिंदगी एवं मौत के बीच जूझ रहा है.
घटना के बाद चालक वाहन के साथ फरार हो गया. सड़क हादसे की सूचना गांव सहित आसपास के क्षेत्रों में जंगल के आग की तरह फैल गयी. देखते ही देखते काफी संख्या में लोग घटना स्थल पर जमा हो गये. लोगों में इस बात को लेकर आक्रोश व्याप्त था कि इस स्थान पर अक्सर दुर्घटनाएं घटित होती रहती है. लेकिन प्रशासन द्वारा किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की जा रही है. सड़क जाम कर रहे ग्रामीण उक्त स्थल पर ब्रेकर निर्माण की मांग कर रहे थे.
जाम की सूचना पर पहुंची पिपरा पुलिस को जाम हटाने में काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा. पुलिस द्वारा तत्काल ब्रेकर स्थापित करने के आश्वासन पर जाम समाप्त हो पाया.
अनियंत्रित बोलेरो ने बालक को रौंदा, विरोध में सड़क जाम
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
July 14, 2016
Rating:

No comments: