मधेपुरा जिले में शराबबंदी के बाद पुलिस काफी सख्त हो चुकी है और जगह-जगह जहाँ शराब के ठिकानों पर छापेमारी कर देशी और विदेशी शराब की बरामदगी जारी है वहीं सडकों पर यदा-कदा पाए जाने पियक्कड़ों को भी उनकी वाजिब जगह यानि जेल भेजने का सिलसिला जारी है.
मधेपुरा जिले के ग्वालपाड़ा थाना के अरार ओपी क्षेत्र में आज शराब के नशे में दो व्यक्ति पाए गए जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. चिकित्सीय जांच के बाद पकड़ाए गए अरुण मुखिया और महेंद्र सहनी के द्वारा शराब का हैवी डोज लेने की पुष्टि हुई.
मामले में ग्वालपाड़ा थाना काण्ड संख्यां 45/2016, u/s-53 (a) of Bihar exise (Amendment )Act 2016 दर्ज कर दोनों पियक्कड़ों को जेल की हवा खाने को भेज दिया गया.
मधेपुरा जिले के ग्वालपाड़ा थाना के अरार ओपी क्षेत्र में आज शराब के नशे में दो व्यक्ति पाए गए जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. चिकित्सीय जांच के बाद पकड़ाए गए अरुण मुखिया और महेंद्र सहनी के द्वारा शराब का हैवी डोज लेने की पुष्टि हुई.
मामले में ग्वालपाड़ा थाना काण्ड संख्यां 45/2016, u/s-53 (a) of Bihar exise (Amendment )Act 2016 दर्ज कर दोनों पियक्कड़ों को जेल की हवा खाने को भेज दिया गया.
(नि.सं.)
मधेपुरा: दो शराबी गिरफ्तार
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
June 23, 2016
Rating:
No comments: