पत्रकार पिटाई मामले में एसपी ने जताया गहरा दुःख, थानाध्यक्ष सस्पेंड: सांसद मिले पीड़ित पत्रकार से

मधेपुरा जिले के गम्हरिया में कल पुलिसिया कार्यवाही में घायल पत्रकार डिक्शन राज मामले में आज मधेपुरा के पत्रकार एसपी से मिले. पत्रकार के साथ पुलिस के द्वारा की गई कार्यवाही पर मधेपुरा एसपी विकास कुमार ने गहरा दुःख जताया और लापरवाही के आरोप में गम्हरिया थानाध्यक्ष सुनील कुमार को निलंबित कर दिया.
    एसपी ने घटना में शामिल अन्य पुलिसकर्मियों की पहचान कर उनपर कड़ी कार्यवाही का भरोसा दिया.
    उधर आज शाम मधेपुरा के सांसद राजेश रंजन उर्फ़ पप्पू यादव भी गम्हरिया पहुंचे और एक जनसभा को संबोधित किया. बाद में वे घायल पत्रकार डिक्शन राज से मिलने उनके आवास पर पहुंचे और उनके जख्मों को देखा. सांसद ने कहा कि नीतीश सरकार की पुलिस द्वारा की गई इस कार्रवाई का खामियाजा सरकार को भुगतना पड़ेगा. चौथे स्तंभ पर ऐसा हमला लोकतंत्र की ह्त्या है.  
(नि.सं.)
पत्रकार पिटाई मामले में एसपी ने जताया गहरा दुःख, थानाध्यक्ष सस्पेंड: सांसद मिले पीड़ित पत्रकार से पत्रकार पिटाई मामले में एसपी ने जताया गहरा दुःख, थानाध्यक्ष सस्पेंड: सांसद मिले पीड़ित पत्रकार से Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on June 08, 2016 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.