मधेपुरा जिले के चौसा बाजार में बिजली के जर्जर तार और बिजली विभाग की लापरवाही ने एक बूढ़े को मौत के आगोश में सुला दिया.
बता दें कि चौसा में बिजली के तार गिरने की घटना तथा मौत की आशंका को मधेपुरा टाइम्स ने दर्जनों बार प्रकाशित किया गया है. इसके बावजूद बिजली विभाग कुम्भकरण नीद में सोई हुई है. घोषई पंचायत के महादलित दामोदर राम अपनी पापी पेट के लिए चौसा बाजार में खैनी बेचने के लिए रोजाना के तरह आया हुआ था. पर उसे मालूम नहीं था कि उसे रोज-रोज के झंझट से बिजली विभाग मुक्त कर देगा. बिजली विभाग की लापरवाही के कारण करीब 60 से 70 साल पुराना जर्जर तार टूटा और मौत बनकर दामोदर राम के ऊपर गिर पड़ा उसी जगह उसकी मौत हो गई.
घटना के बाद बिजली विभाग के प्रति लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है और निकट भविष्य में चौसा में बिजली से बड़े दुर्घटना की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता.
बता दें कि चौसा में बिजली के तार गिरने की घटना तथा मौत की आशंका को मधेपुरा टाइम्स ने दर्जनों बार प्रकाशित किया गया है. इसके बावजूद बिजली विभाग कुम्भकरण नीद में सोई हुई है. घोषई पंचायत के महादलित दामोदर राम अपनी पापी पेट के लिए चौसा बाजार में खैनी बेचने के लिए रोजाना के तरह आया हुआ था. पर उसे मालूम नहीं था कि उसे रोज-रोज के झंझट से बिजली विभाग मुक्त कर देगा. बिजली विभाग की लापरवाही के कारण करीब 60 से 70 साल पुराना जर्जर तार टूटा और मौत बनकर दामोदर राम के ऊपर गिर पड़ा उसी जगह उसकी मौत हो गई.
घटना के बाद बिजली विभाग के प्रति लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है और निकट भविष्य में चौसा में बिजली से बड़े दुर्घटना की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता.
बिजली का तार कहर बनकर टूटा, खैनी बेच रहे वृद्ध की मौत
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
June 03, 2016
Rating:

No comments: