मधेपुरा जिले के चौसा पूर्वी पंचायत के कृष्ण टोला के पास आज दिन के 1:30 बजे एक बालू से लदे ट्रेक्टर के ठोकर लगने से उस समय 10 वर्षीय नीरज कुमार की मौत घटना स्थल पर ही हो गई जब वह पढ़ाई कर स्कूल से घर जा रहा था. मृतक का चेहरा इतना अधिक कुचला जा चुका था कि पास के गाँव का रहते हुए भी काफी देर तक उसे पहचानना मुश्किल हो रहा था.
बहुत देर के बाद उसकी पहचान कृष्ण टोला के सटे गाँव तुलसीपुर के स्वर्गीय प्रकाश मंडल के पुत्र के रूप में हुई. प्रकाश मंडल भी करीब 8 वर्ष पहले बीमारी में इस दुनियां अलविदा कह गए थे. मृतक की माँ आशा देवी का रो रो कर हाल बुरा था. मृतक 2 भाई 3 बहन था और भाई में सब से छोटा था.
उधर ठोकर मार कर भागते ट्रैक्टर ड्राईवर समेत ट्रैक्टर को ग्रामीणों ने धर दबोचा. ट्रैक्टर पुरैनी के किसी संजीव कुमार का बताया जाता है. घटना से लोग आक्रोशित हो कर सड़क जाम कर प्रदर्शन कर रहे थे.
बहुत देर के बाद उसकी पहचान कृष्ण टोला के सटे गाँव तुलसीपुर के स्वर्गीय प्रकाश मंडल के पुत्र के रूप में हुई. प्रकाश मंडल भी करीब 8 वर्ष पहले बीमारी में इस दुनियां अलविदा कह गए थे. मृतक की माँ आशा देवी का रो रो कर हाल बुरा था. मृतक 2 भाई 3 बहन था और भाई में सब से छोटा था.
उधर ठोकर मार कर भागते ट्रैक्टर ड्राईवर समेत ट्रैक्टर को ग्रामीणों ने धर दबोचा. ट्रैक्टर पुरैनी के किसी संजीव कुमार का बताया जाता है. घटना से लोग आक्रोशित हो कर सड़क जाम कर प्रदर्शन कर रहे थे.
दर्दनाक हादसा: ट्रैक्टर ने बच्चे का सर कुचला
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
June 07, 2016
Rating:

No comments: