छिन्नमस्तिके मंदिर के लिए छात्रों का परिभ्रमण दल रवाना

मधेपुरा जिले के सिंहेश्वर के मनोहर दुर्गा उच्च विद्यालय के छात्रों को परिभ्रमण के लिए नेपाल में स्थित पौराणिक आदि शक्ति छिन्नमस्तिके मंदिर ले जाया गया.
       इस 85 सदस्यीय परिभ्रमण दल को शिव प्रसाद टेकरीवाल ने हरी झंडी दिखा कर विदा किया. परिभ्रमण दल को रवाना करते हुए उन्होंने कहा कि परिभ्रमण में जाने से बच्चों को नये माहौल मे घूमने का मौका मिलता है, जिससे बच्चों का मानसिक विकास होता है.
       मौके पर प्रधानाधयापक ललितेश्वर प्रसाद भगत, मणीकांत झा, रमेश प्रसाद यादव, सचिन्द्र मोहन सिंह, मनोज कुमार मुकुल,  कौशल किशोर, वीना कुमारी, प्रमोद कुमार, मनोज कुमार मधु, उर्मिला कुमारी, पूनम कुमारी, अभिलाषा सिह, संतोष कुमार, अरविन्द कुमार, नूतन देवी, महेश्वरी यादव आदि मौजूद थे.
छिन्नमस्तिके मंदिर के लिए छात्रों का परिभ्रमण दल रवाना छिन्नमस्तिके मंदिर के लिए छात्रों का परिभ्रमण दल रवाना Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on May 07, 2016 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.