कल तक जो धंधा था आज वो बड़ा अपराध है. हालाँकि कल तक भी ये धंधा तो अवैध ही था, भले पुलिस इतनी सक्रिय न थी और न ही क़ानून इतना सख्त था.
चार छोटे-छोटे पॉलीथीन में महुआ दारू रखने वाले एक सख्स को अब जेल की हवा खानी पड़ेगी. मिली जानकारी के अनुसार मधेपुरा जिले के आलमनगर थानाक्षेत्र के मधेली गाँव के मुस्ताक आलम को चार लीटर महुआ दारू के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
जाहिर है नई उत्पाद अधिनियम की संशोधित धारा मुस्ताक को जल्द राहत देने वाली नहीं है.
(नि.सं.)
चार छोटे-छोटे पॉलीथीन में महुआ दारू रखने वाले एक सख्स को अब जेल की हवा खानी पड़ेगी. मिली जानकारी के अनुसार मधेपुरा जिले के आलमनगर थानाक्षेत्र के मधेली गाँव के मुस्ताक आलम को चार लीटर महुआ दारू के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
जाहिर है नई उत्पाद अधिनियम की संशोधित धारा मुस्ताक को जल्द राहत देने वाली नहीं है.
(नि.सं.)
4 लीटर महुआ दारू रखना पड़ा महंगा: हुए गिरफ्तार
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
May 11, 2016
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
May 11, 2016
Rating:

No comments: